एक नजर दिल मेरा पढ़ लेना - Love Shayari in Hindi


Love Shayari is an antique way to convey the message in a classical way.

एक नजर दिल मेरा पढ़ लेना, तुम्हारा इरादा बदल जायेगा। 

दिल पर लिखी दास्तां, दिल तुम्हारा यार समझ जायेगा।।

एक नजर दिल मेरा पढ़ लेना, तुम्हारा इरादा बदल जायेगा। 

नाम तुम्हारा लिखा है, अरमान तुम्हारा लिखा है। 

दिल मेरे पे यार तेरे लिए प्यार बहुत सारा लिखा है।।

शायर ये दिल हुआ है, मेरे हर गीत में नाम तेरा आयेगा।  

एक नजर दिल मेरा पढ़ लेना, तुम्हारा इरादा बदल जायेगा। 

सांसो से जुदा ना हो तुम, यार मेरी रग रग में समाये हो। 

मोहब्बत से तालुक हुआ, जब से तुम ज़िंदगी में आये हो।। 

इकरार ऐ मोहब्बत तुम कर दो, दिल तुम्हारा करार पायेगा। 

एक नजर दिल मेरा पढ़ लेना, तुम्हारा इरादा बदल जायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

शुभ रात्रि Good Night Shayari in images

सूरज की पहली किरण दिन आपका रोशन कर दे - Good Morning